Nav Janodaya Inter College

Nav Janodaya Inter College
This article is in both Hindi and English languages. UP Board 2022 result is likely to come on 15th June. Board exam is an important part for all the students. Not every student appears in the board exam. The pride of being involved in this is also given to those who have the courage to reach there. We are talking about U.P. Because of board students U.P. Many students either do not reach the level of board examination or leave the examination in the middle due to fear of examination. This is often the case in U.P. There is more to be seen across the board. Well, when it comes to exams, who doesn’t feel scared? Let’s talk about the result after the exam. The board exam is over, now the result is awaited. Board Exam Result 2022 may declare anytime. First of all best of luck to all the students who have given this year exam. U.P. The results of class 10 and 12 are declared in the board on the same day. First of all, let’s talk about the students who took the class 10th exam – in class 10th, students give the exam in six subjects. For the last few years, a rule has been made that if a student passes in any five out of these six subjects, then he will be considered as pass. Now grace can also be found in any one of the remaining five subjects, which will be of 10 marks. This year there was a written examination of 70 marks and practical examination of 30 marks. The marks of the practical examination were given by the colleges. These marks are given on the basis of student’s performance throughout the year. The remaining 70 marks were given by you in the exam. Now out of these 70 marks, how many marks you get, Your Result will tell about this. After passing class 10th, the task of taking admission in class 11th will come in front of you. You can take some of these subjects in class 11th- the most important is the science section. Students of Science stream take Physics, Chemistry and Mathematics subjects along with Hindi, English. Biology can also be taken in place of Mathematics. It is generally believed that to become an engineer, maths and biology subjects are selected to become a doctor. Although after taking Mathematics, Biology, there are many career options, not only engineers or doctors. Apart from this, students can choose Management and Accountancy by taking commerce class. The third option is Humanities section in which subjects like Hindi, Arts, Economics, Sociology, Civics, History come.   What precautions should be taken in subject selection, it will be discussed in the next post soon. till then… Thank You यह लेख हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्ट सम्भवतः 15 जून को आने वाला है। बोर्ड परीक्षा सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण भाग होती है। बोर्ड परीक्षा में हर कोई छात्र शामिल नहीं होता। इसमें शामिल होने का गौरव भी उन्हीं को मिलता है, जो वहां तक पहुंचने की हिम्मत रखता है। हम बात कर रहे है के छात्रों की क्योंकि यू.पी. बोर्ड परीक्षा के स्तर तक अनेकों छात्र या तो पहुंच ही नहीं पाते है या फिर परीक्षा के डर से परीक्षा को बीच में ही छोड देते है। ऐसा प्रायः यू.पी. बोर्ड में ज्यादा देखने को मिलता है। खैर जब बात परीक्षा की हो, तो डर किसे नहीं लगता। बात करते है परीक्षा के बाद आने वाले परिणाम की। बोर्ड परीक्षा तो सम्पन्न हो चुकी है, अब तो रिजल्ट की प्रतीक्षा है। बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 कभी भी घोषित हो सकता है। सबसे पहले सभी छात्र, जिन्होंने इस वर्ष परीक्षा दी है, उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं। यू.पी. बोर्ड में कक्षा 10 एवं 12 का रिजल्ट एक ही दिन घोषित होता है। सबसे पहले बात करें कक्षा 10 की परीक्षा देने वाले छात्रों की- कक्षा 10 में छः विषयों में छात्र परीक्षा देते है। पिछले कुछ वर्षों से नियम बना है कि इन छः विषयों में से अगर छात्र किन्हीं पांच में भी पास हो गया तो उसको पास माना जाएगा। अब बचे पांच विषयों में से किसी एक विषय में ग्रेस भी मिल सकता है, जो 10 अंकों का होगा। इस वर्ष तो 70 अंकों की लिखित परीक्षा हुई थी एवं 30 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई थी। प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक कालेजों के द्वारा दिये गये थे। ये अंक पूरे वर्ष भर छात्र के प्रदर्शन के आधार पर दिये गये। बाकि बचे 70 अंकों की परीक्षा आपके द्वारा दी गई थी। अब इन 70 अंकों में से कितने अंक मिलते है, ये आपका रिजल्ट बताएगा। कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के बाद आपके सामने कक्षा 11 में प्रवेश लेने का काम आएगा। आप कक्षा 11 में इनमें से कुछ विषय ले सकते है- सबसे प्रमुख है विज्ञान वर्ग। विज्ञान वर्ग के छात्र हिन्दी, अंग्रेजी के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा गणित विषय लेते है। गणित के स्थान पर जीवविज्ञान भी लिया जा सकता है। आमतौर पर माना जाता है कि इंजीनियर बनने के लिए गणित तथा डाक्टर बनने के लिए जीवविज्ञान विषयों का चयन किया जाता है। यद्यपि गणित, जीवविज्ञान लेने के बाद इंजीनियर या डाक्टर ही नहीं बल्की बहुत सारे कैरियर विकल्प होते है। इसके अलावा छात्र वाणिज्य वर्ग लेकर प्रबन्धन एवं लेखाशास्त्र को चुन सकते है। तीसरा विकल्प मानविकी वर्ग है जिसमें हिन्दी, कला, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, नागरिकशास्त्र, इतिहास जैसे विषय आते है। विषय चयन में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इसके बारे में जल्दी ही अगली पोस्ट में चर्चा होगी।

3 thoughts on “Important for the U.P. Board students”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *