Nav Janodaya Inter College

Nav Janodaya Inter College
Nav Janodaya Inter College

कवि सम्मेलन कार्यक्रम

Nav Janodaya Inter College

कवि सम्मेलन
नव जनोदय इंटर कालेज, सुल्तानपुर-चिलकाना में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, प्रेरणाप्रद कार्य भी होते रहते हैं। इसी क्रम में हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
काव्य गोष्ठी में जनपद के सम्मानित कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया तथा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जनपद के सम्मानित गीतकार श्री विजेन्द्रपाल शर्मा, वरिष्ठ हास्य कवि श्री शिवराज राजू, बालगीतकार श्री नरेन्द्र मस्ताना एवं युवा कवि एवं साहित्यकार श्री राजीव उपाध्याय ‘यायावर’ की गरिमामयाी उपस्थिति रही।

दिनांक 29 सितम्बर 2022 को नव जनोदय इंटर कालेज के सभागार में कालेज के सभी छात्रों के सम्मुख जब सभी चारों कवि पहुंचे तो सभागार तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। बडे हर्ष के साथ सभी को मंच तक लाया गया। सर्वप्रथम संयुक्त रूप से माँ शारदे के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलन हुआ। माँ सरस्वती की वंदना गीतकार श्री नरेन्द्र मस्ताना के द्वारा हुइ। सभी का बडा आत्मीय स्वागत प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा मल्यापर्ण के द्वारा हुआ।

Nav Janodaya Inter College

कार्यक्रम की शुरूआत युवा कवि, साहित्यकार एवं इतिहासकार श्री राजीव उपाध्याय ‘यायावर’ के सम्बोधन एवं कविताओं के द्वारा हुई। उन्होंने नव जनोदय इंटर कालेज से अपने सम्बन्धों को व्यक्त किया। उनकी सुनाई गई कविता जिसका शीर्षक ‘बगड़’ रहा, उसे काफी सराहा गया।

Nav Janodaya Inter College
इसके उपरान्त जनपद के वरिष्ठ बालगीतकार श्री नरेन्द्र मस्ताना ने बच्चों पर आधारित कवितओं द्वारा सभी को मोहित कर दिया। उनकी कविता दादी अम्मा ने सभी अपने-अपने बचपन में पहुंचा दिया। एक छोटे बच्चे और उसकी दादी से की जा रही फरमाईश को उन्होंने बडे सुन्दर तरीके से पंक्तिबद्ध किया।

Nav Janodaya Inter College

कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ हास्य कवि श्री शिवराज राजू ने माइक थामते ही काका हाथरसी की याद दिला दी। अपने बेहतरीन अंदाज में उन्होने हरिद्वार में कपडे चोरी होने, नेता के स्वर्ग सिधारने जैसी हास्य कविताओं से सभी को लोट-पोट कर दिया। उनकी कविता सुन कर श्रोता देर तक हंसने पर मजबूर हो गये। अंग्रेजी के प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त श्री राजू का अंदाज सभी को पंसद आया क्योंकि इसी अंदाज में उन्होंनें अंग्रेजी और हिन्दी के बीच कुशल सामन्जस्य बैठा रखा है।

Nav Janodaya Inter College
इसी बीच कार्यक्रम में पहुंचे थाना प्रभारी थाना चिलकाना श्री सत्येन्द्र कुमार राय ने काव्य गोष्ठी के आयोजन की बधाई दी तथा कुमार विश्वास की प्रसिद्ध पक्तियां ‘‘ कोई दीवाना कहता है….. कोई पागल समझता है….’’ से जोरदार तालियां बटोरी।

Nav Janodaya Inter College
कार्यक्रम में ज़िले के वरिष्ठ गीतकार श्री विजेन्द्रपाल शर्मा ने अपने ही अंदाज में काव्य गोष्ठी का समां बांध दिया। उनके गीत युवाओं को उत्साहित करने वाले तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत थे। उनकी काव्य रचना ‘बेटियां’ अत्यन्त मनमोहक रही।

Nav Janodaya Inter College

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री बालकृष्ण शर्मा ने सभी कवियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्री श्याम कुमार सैनी ने सभी कवियों को सम्मानित किया तथा कालेज पधारने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि हिन्दी पखवाडे के अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इसी दिन एवं अवसर पर इन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र/ छात्राओं को सम्मनित अतिथियों द्वारा सम्मनित एवं पुरस्कृत भी किया गया। सभी छात्र कालेज में आये अतिथियों के हाथों सम्मानित होकर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे थे।

Nav Janodaya Inter College
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में श्री सवित कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री नलनीश कुमार रहें। मंच संचालन में श्री मनोज सैनी, श्री प्रिन्स काम्बोज, श्री बिजेन्द्र सिंह रहे। इसके अलावा श्री धीरज सिंह, श्री राजकुमार, श्री अंशुल कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री राजकिरण सहित सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार मंडल में श्री इंतजार बेग, श्री डा. सुशील मोगा, श्री अमित उपध्याय सहित डा. सागर पाल आदि उपस्थित रहे।

9997425678
नव जनोदय इंटर कालेज
सुल्तानपुर-चिलकाना, सहारनपुर

Nav Janodaya Inter College

7 thoughts on “कवि सम्मेलन कार्यक्रम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *