Nav Janodaya Inter College

Nav Janodaya Inter College

अभिभावकों के लिए संदेश

आदरणीय अभिभावकगण,
आप के पुत्र/पुत्री जो इस कालेज में पढ़ रहे है, कालेज के साथ-साथ आपके भी उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण कार्य है। आपको अपने बच्चों का गृह कार्य नियमित देखना चाहिए। नियमित गृह कार्य चैक करने से छात्र में कार्य पूरा करने की ललक बनी रहती है। आपको समय-समय पर कालेज आकर मिलना चाहिए। आपके कालेज में आने से जहां एक ओर छात्र में भी जागरुकता आएगी, वहीं हमें भी आपके अमूल्य सुझाव प्राप्त होंगे। अभिभावक कालेज आकर हमें अपने सुझाव देते है, तो उन सुझावों से छात्रों का हित होता है। वहीं कालेज भी आपसे अपनी बात साझा करते है। इस सभी कार्यों का उद्देश्य छात्र का सर्वांगीण विकास करना ही है।
आपसे आग्रह है कि नियमित कालेज से सम्पर्क बनाये रखें तथा अपने सुझाव प्रदान करते रहें-

नव जनोदय इंटर कालेज में हुई अभिभावक-शिक्षक बैठक में अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विचार मंथन किया गया। अभिभावक-शिक्षक बैठक में अभिभावकों को आवश्यक रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। इसी से छात्र के उत्तम भविष्य की नींव रखी जाती है।

Admission Form (Yr. 2024-25)

दिये गये ऑनलाईन एडमिशन फार्म में सबसे पहले अपना नाम अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में भरिये। उसके बाद अगले कालम में पिता का नाम (अंग्रेजी के बडे अक्षरों में), उसके बाद माता का नाम (अंग्रेजी के बडे अक्षरों में) लिखना है। इसके बाद आये कैलेण्डर से अपनी सही जन्मतिथि लिखिए। अगले कालम में 12 अंकों का आधार संख्या लिखना है। इसके बाद के कॉलम में क्रमशः छात्र का पूरा पता, एडमिशन लेने वाली कक्षा तथा गत विद्यालय का नाम लिखना है।

अपलोड के कॉलम में छात्र अपनी पासपोर्ट साईज की फोटो अपलोड करे।

फार्म को रिचेक करके सबमिट पर क्लिक कर फार्म जमा करा दें। फीस कालेज में आकर जमा कराई जा सकती है।