Nav Janodaya Inter College

Nav Janodaya Inter College

ABOUT US...

Nav Janodaya Inter College is situated  in its huge building in the north direction of the town Sultanpur-Chilkana in district Saharanpur (U.P.)

This college was established in the year 1990 as Dr. Rajendra Prasad Smarak Vidyalaya as a primary class. After that in the year 1995 Junior High School and from the year 2000 the classes of High School started. In the year 2005, the college got inter class recognition. At present the classes of humanities (arts), science and commerce are running in the college. The college operates in its own spacious building with 25 classrooms in the main building. The college also has well equipped laboratories for Physics, Chemistry, Biology and Home Science. Workshops are organized from time to time in the college for the guidance of the students. Various co-curricular co-curricular activities are also organized for the students in the college. The all-round development of the students is done through college competitions such as painting, speech, essay, calligraphy, science, rangoli, mehandi competition along with sports etc.

नव जनोदय इंटर कालेज कस्बा सुल्तानपुर-चिलकाना के उत्तर दिशा में अपने विशाल भवन में संचालित है।

इस कालेज की स्थापना प्राईमरी वर्ग के रूप में वर्ष 1990 में डा. राजेन्द्र प्रसाद स्मारक विद्यालय के नाम से हुई थी। उसके उपरान्त वर्ष 1995 में जूनियर हाई स्कूल तथा वर्ष 2000 से हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित होनी प्रारम्भ हुई। वर्ष 2005 में कालेज को इंटर वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई। वर्तमान में कालेज में मानविकी (कला वर्ग), विज्ञान वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं संचालित है। कालेज अपने विशाल भवन में संचालित है, जिसके मुख्य भवन में 25 कक्षा-कक्ष है। कालेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गृहविज्ञान की समस्त सुविधाओं युक्त प्रयोगशालाएं भी है। कालेज में समय-समय पर छात्रों के मार्गदर्शन हेतू कार्यशालाएं आयोजित की जाती है। कालेज में छात्रों विभिन्न सह पाठ्य सहगामी गतिविधियां भी आयोजित होती है। कालेज की प्रतियोगिताओं जैसे- चित्रकला, भाषण, निबन्ध, सुलेख, विज्ञान, रंगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता के साथ खेल-कूद आदि के द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है।

Nav Janodaya Inter College
Nav Janodaya Inter College

Contact Detail :- 9997425678 and 9897585208, Mail us at :- principal.njic@gmail.com

Nav Janodaya Building
Nav Janodaya Inter College

कालेज में एडमिशन की प्रक्रिया प्रतिवर्ष अप्रैल माह में प्रारम्भ होती है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जुलाई माह में भी चलती है। कक्षा 6 से 12 तक प्रवेश के लिए छात्रों को गत विद्यालय से स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टीसी), गत कक्षा का रिजल्ट, आधार कार्ड एवं फोटो साथ लाना होता है। किसी भी कक्षा में प्रवेश से पूर्व छात्र की प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, जिसके लिए छात्र आवेदन प्रस्तुत करता है। प्रवेश परीक्षा के परिणाम से अभिभावक को अवगत करा दिया जाता है। 

नव जनोदय इंटर कालेज, सुल्तानपुर चिलकाना, सहारनपुर की जानकारी बोर्ड परीक्षा 2024 में बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट में एक बार फिर कालेज के छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। कालेज के टॉपर्स का विवरण फोटो गैलरी के अलावा कालेज टापर्स वाले पेज पर देखा जा सकता है। 

नव जनोदय इंटर कालेज कस्बा सुल्तानपुर-चिलकाना में स्थित है। जिला सहारनपुर के प्रमुख इंटर कालेजों में से एक नव जनोदय इंटर कालेज तक पहुंचना सरल है।

आस-पास के गांव-देहात के बच्चे स्कूल बस, निजी वाहन, बस आदि, साईकिल अथवा पैदल कालेज तक आ जाते है। कालेज तक पहुंचने के लिए सहारनपुर से बस, आटो आदि की प्रयाप्त व्यवस्था है। आसपास के कस्बों से भी कालेज तक पहुंचना सरल है। सुल्तानपुर कस्बे के पैठ मैदान से लगभग 200 मीटर उत्तर दिशा में यूको बैंक से आगे चलकर नव जनोदय इंटर कालेज अपने विशाल भवन में स्थित है। कालेज के आसपास का वातावरण पूर्णतः प्राकृतिक एवं शान्त है।

कालेज से सम्पर्क बनाने के लिए कृपया निम्न नम्बरों पर कॉल कर सकते है-

9997425678, 9897585208

 

Nav Janodaya Inter College is located in the town Sultanpur-Chilkana. Nav Janodaya Inter College, one of the famous  Inter Colleges of District Saharanpur is easy to reach.

Children from nearby villages and countryside come to the college by school bus, private vehicle, bus etc., cycle or on foot. There is ample arrangement of bus, auto etc. from Saharanpur to reach the college. It is easy to reach the college from nearby towns as well. Nav Janodaya Inter College is located in its spacious building, about 200 meters north of Sultanpur town, ahead of UCO Bank, in the north direction. The environment around the college is completely natural and peaceful.

To contact the college, you can kindly call on the following numbers-

9997425678, 9897585208

Nav Janodaya Inter College